Search

पलामू : टीपीसी उग्रवादियों ने दो क्रशर प्लांट में की तोड़फोड़, मजदूरों को पीटा

Palamu : छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग गांव में गुरुवार देर रात टीपीसी उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. उग्रवादियों ने गांव में स्थित दो क्रशर प्लांट में तोड़फोड़ की. प्लांट में लगे मशीनों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्रवादियों ने प्लांट में सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की है. ये सभी मजदूर इसी प्लांट में काम करते है. इसे भी पढ़ें - वीकेंड">https://lagatar.in/salman-will-take-karan-kundra-and-shamita-shettys-class-in-weekend-ka-vaar-both-will-be-reprimanded/">वीकेंड

के वार में सलमान लगायेंगे करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की क्लास, दोनों को पड़ेगी फटकार

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

उग्रवादियों ने तोड़फोड़ और मरपीट करने के बाद क्रशर बंद करने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. उग्रवादियों के जाते ही मजदूरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mp-jayant-sinha-and-his-wife-corona-positive-tweeted-information/">हजारीबाग

: सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp