Palamu: पलामू पुलिस के समक्ष टीपीसी नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर दीपक रजवार ने आत्मसमर्पण किया. नक्सली दीपक रजवार कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसपर मेदिनीनगर शहर थाना, छतरपुर थाना,बिश्रामपुर थाना,बरडीहा थाना में कई मामले दर्ज हैं. आईपीएस ऋषभ गर्ग और एसडीपीओ सुरजीत कुमार के समक्ष दीपक रजवार ने किया आत्मसमर्पण किया. वहीं आईपीएस ऋषभ गर्ग और एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने दीपक रजवार को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मुख्यधारा से जुड़ने को लेकर शुभकामनाएं भी दी. दीपक रजवार को सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत हर सारी सुविधाएं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम: अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने ED कोर्ट से मांगी बेल, 1 जुलाई को सुनवाई
[wpse_comments_template]