Search

पलामू. :  चलती बाइक पर गिरी पेड़ की डाल, चालक की मौत, माता-पिता घायल

Palamu :  हैदरनगर थाना क्षेत्र के मोगलजान गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. कुकही गांव से जपला रेलवे स्टेशन जा रहे एक ही परिवार के तीन लोगों पर अचानक आम पेड़ की डाल गिर गई. इस हादसे में बाइक चालक सुरेंद्र मेहता (32 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके पिता सुरेश मेहता और माता कमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरेंद्र मेहता को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल माता-पिता का इलाज अस्पताल में जारी है.

 

मिली जानकारी के अनुसार, परिवार को बरवाडीह–डेहरी पैसेंजर ट्रेन से डेहरी ऑन सोन जाना था. ट्रेन पकड़ने के लिए तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जपला स्टेशन की ओर जा रहे थे. तभी मोगलजान स्कूल के पास अचानक पेड़ की डाल गिरने से यह हादसा हो गया.

 

घटना की सूचना मिलते ही हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. थाना प्रभारी ने बताया कि चलती बाइक पर पेड़ की डाल गिरने से हादसा हुआ है.

 

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पूरे गांव में मातम का माहौल है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp