Search

पलामू : ट्रक ने पुलिस गाड़ी में मारी टक्कर, एसआई की मौत, 4 घायल

Palamu : मेदिनीनगर में देर रात नीलांबर पीतांबर पुर थाना की गश्ती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एसआई सुनील कुमार यादव की मौके पर मौत हो गयी. और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

मेदिनीनगर पांकी रोड के बैरिया मोड़ के पास हुआ दुर्घटना

घटना मेदिनीनगर पांकी रोड के बैरिया मोड़ के पास हुआ है. जब ट्रक ने गश्ती कर रही गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद पुलिस की गाड़ी पलट गयी. गाड़ी में बैठे एसआई सुनील कुमार यादव की मौत हो गयी. जबकि 4 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

2 जवान की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही हैं

घायल 4 जवानों में से 2 की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही हैं. दो जवान विरेंद्र यादव, चंदन कुमार का प्राथमिकी उपचार कर एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एसआई सुनील कुमार यादव का मई में शादी होनी थी.

ट्रक की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp