- चतरा समेत अन्य जिलों के विभिन्न थानों के 12 मामले हैं दर्ज
Palamu : पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली उपेंद्र भुइयां को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 652 गोलियाँ भी मिली हैं. इसे जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र भुइयां पर चतरा में 2024 में दो पुलिसकर्मियों की हत्या समेत चतरा, पलामू और लातेहार के विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज हैं. पलामू के एसपी रिस्मा रमेशन ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उपेंद्र भुइयां अपने गांव मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव आने वाला है. इसी के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने केदल गांव में छापेमारी की और 652 गोली के साथ उपेंद्र भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि उपेंद्र भुइयां की गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली घटनाओं में कमी आयेगी. छापेमारी टीम में एसपी राकेश सिंह, लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज झा और मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
Leave a Comment