Search

पलामू : बीड़ी पत्ता ठेकेदारों को TSPC की चेतावनी, पांडू में चिपकाया पोस्टर

Palamu :  पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी ने एक बार फिर बीड़ी पत्ता ठेकेदारों के कथित शोषण के खिलाफ धमकी भरा पोस्टर चिपकाया है.  टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों ने पांडू प्रखंड कार्यालय की दीवार पर यह पोस्टर चिपकाया है. इस पोस्टर में बीड़ी पत्ता मजदूरों के शोषण का मुद्दा उठाया गया है. साथ ही टीएसपीसी की बिहार-झारखंड कमेटी की ओर से इस पोस्टर में माओवादियों का विरोध किया गया है. पोस्टर के जरिये टीएसपीसी ने बीड़ी पत्ता ठेकेदारों, मुंशियों और दलालों को चेतावनी दी है. पोस्टर में बकाया मजदूरी का भुगतान न करने तक खलिहान से पत्ते नहीं उठाने की चेतावनी दी गयी है. साथ ही पुलिस और जंगल सिपाहियों के खिलाफ मजदूरों को एकजुट होने का आह्वान किया गया है. पोस्टर में पर्यावरण संरक्षण और अफीम की खेती न करने की अपील भी की गयी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :  पलामू">https://lagatar.in/palamu-criminals-shot-and-killed-a-woman-in-chhatarpur/">पलामू

: छतरपुर में अपराधियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
इस इलाके में टीएसपीसी नक्सली नहीं हैं सक्रिय  बता दें कि जिस इलाके में पोस्टर चिपकाया गया है, उस इलाके में टीएसपीसी नक्सली सक्रिय नहीं हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टर चिपकाने वाले की पहचान की जा रही है . पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने बताया कि पोस्टर की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे हटा दिया है और चिपकाने वालों व प्रिंटिंग प्रेस, जहां से पोस्टर प्रिंट करवाई गयी है, की पहचान की जा रही है. इसे भी पढ़ें : LAGATAR">https://lagatar.in/ratu-zone-land-scam-ranchi-dc-orders-investigation-seeks-report-in-a-week/">LAGATAR

IMPACT : रातू अंचल जमीन घोटाला मामले में रांची DC ने दिये जांच के आदेश
Follow us on WhatsApp