पलामू : नावा बाजार से चोरी की गयी टीवीएस मोटरसाइकिल कंडा से बरामद
Nawa Bazar (Palamu) : नावा बाजार से चोरी की गयी टीवीएस मोटरसाइकिल कंडा से बरामद कर ली गयी है.नावा बाजार प्रखंड मुख्यालय में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा संजय साव (पिता लखन साव) के घर के बाहर लगी टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 14ई 9942) चोरी चली गयी थी.जिसमें भुक्तभोगी द्वारा नावा बाजार थाना में चोरी के लिखित शिकायत की गयी थी. घटना की जांच पड़ताल में नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास द्वारा नावा बाजार प्रखंड के कंडा पंचायत स्थित खैरादोहर मैदान से इसे बरामद किया गया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment