Search

पलामू : चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

Anuj Kumar Hydernagar (Palamu) :  हैदरनगर थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया है. नटवर पांडेय (पिता देवराज पांडेय)  और रोहित चंद्रवंशी (पिता महेन्द्र चंद्रवंशी) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.दोनों आरोपी हैदरनगर के परता गांव निवासी है.हालांकि उक्त आरोपी के पास से चोरी का सामान नहीं मिल पाया है. थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि परता गांव के भरदुल राम पिता अम्बिका राम के घर 9 अक्टूबर 2021 को चोरी की वारदात हुई थी. इसे भी पढ़ें-देवघर">https://lagatar.in/instructions-to-improve-arrangements-on-shivratri-festival-in-deoghar/">देवघर

में शिवरात्रि पर्व पर व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश इस मामले में भरदुल राम के द्वारा हैदरनगर थाना में कांड संख्या 121/21 दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद से लगातार चोरों को पकड़ने के लिए हैदरनगर थाना लगी हुई थी. मोबाइल सीडीआर व गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उन्होंने कहा कि  उक्त आरोपियों ने 3 अन्य लोगों का नाम लिया है.जिनकी तलास जारी है.इस मामले के उद्भेदन में केस इंचार्ज एसआई नीरज सेठ के साथ पुलिस टीम ने सफलता हासिल की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp