- क्षतिग्रस्त वाहन सुबह तक ओवरब्रिज में खड़ी रही
- स्कूल वाहनों और लोगों को हो रही परेशानी
Palamu : जिले के कचहरी चौक के पास शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ओवरब्रिज पर दो मालवाहक वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहन ओवरब्रिज पर इस तरह फंस गए कि यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सुबह तक गाड़ियां उसी हालत में खड़ी है. जिस कारण लोगों और स्कूली वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना के बाद दोनों वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर एक वाहन में चालक मौजूद मिला. जबकि दूसरा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. आशंका जताई जा रही है कि रात के समय कोहरा होने के कारण यह दुर्घटना हुई.
ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने बताया कि जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ देर में यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment