Search

पलामू : दो माओवादी गिरफ्तार, चार देशी हथियार बरामद

Medininagar : जिला पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें राजेंद्र भुइयां और विष्णु विश्वकर्मा का नाम शामिल है. इनके पास से पुलिस ने देशी निर्मित चार भरठुआ बंदूक समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने दी. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नासो जमालपुर गांव के रहने वाले माओवादी नितेश यादव के दस्ता का सक्रिय सदस्य राजेंद्र भुइयां जो करीब दो वर्षों से माओवादी नितेश यादव के दस्ता में शामिल है. वर्तमान में कहीं दूसरी जगह अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. जो अभी घर आया है.  वह माओवादी नितेश यादव के साथ मिलकर आगामी चुनाव में गडबडी फैलाने की फिराक में है. जिसके पास हथियार भी है. सूचना के आधार पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने राजेंद्र भुइयां और अन्य के घर पर छापामारी की. जहां से राजेंद्र भुइयां और विष्णु विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-sp-reached-naudiha-bazaar-and-chhatarpur-motivated-for-voting/">पलामू

: एसपी पहुंची नौडीहा बाजार व छतरपुर, वोटिंग के लिए किया प्रेरित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp