Search

पलामू : पांकी के डंडार कला गांव में हाई वोल्टेज तार पर चढ़ने से दो बंदरों की मौत

Panki (Palamu) : पलामू के पांकी प्रखंड के डंडार कला गांव में शनिवार को बंदरों का एक झुंड बिजली तार की चपेट में आ गया. इस दुर्घटना में दो बंदरों की मौत हो गई. बंदर 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन विद्युत तार पर चढ़ गए थे, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई. 

 

जानकारी के मुताबिक तार में अत्यधिक करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसके कारण दोनों बंदरों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाई.

 

ग्रामीणों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी कई पक्षी और जानवर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि हाई टेंशन तारों को गांव की आबादी से हटाया जाए या तारों पर सुरक्षा कवच लगाया जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.


यह हादसा न सिर्फ वन्यजीवों के लिए खतरा है, बल्कि ग्रामीणों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp