Piyush panday Mohammadganj (Palamu) : मोहम्मदगंज थानान्तर्गत गोडाडीह गांव में शनिवार की रात जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है. जिसमें परमेन्द्र कुमार सिंह,कमोद सिंह,प्रीतम सिंह का सिर फटा गया है, वहीं रौशन सिंह का हाथ टूट गया है. सभी को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद इलाज के लिए भेजा गया,जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें-गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-villager-dies-due-to-overturning-of-commanders-vehicle-on-kharoundhi-bhawanathpur-road/">गढ़वा
: खरौंधी-भवनाथपुर सड़क पर कमांडर वाहन पलटने से ग्रामीण की मौत प्रथम पक्ष घायलों की ओर से सरिता देवी ने मोहम्मदगंज थाना में शशिकांत पासवान,विजय पासवान,मनीष पासवान,रवि पासवान, रंजन पासवान,उमा पासवान,करन पासवान,सुनीता देवी पर एक षडयंत्र के तहत जमीन विवाद में घर में घुसकर मारपीट करने का आवेदन दिया है. वही दूसरे पक्ष की सुनीता देवी द्वारा गाली गलौज,मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.इस सम्बंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. [wpse_comments_template]
पलामू : भूमि विवाद में भिड़े दो पक्ष, चार जख्मी

Leave a Comment