Search

पलामू: कोढ़ा गैंग से जुड़े दो लोग गिरफ्तार

Medininagar: पलामू पुलिस और गुमला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेदिनीनगर से कोढ़ा गैंग से जुड़े दो आरोपियों गिरफ्तार किया है. जिससे पलामू में एक बैंक में होने वाली लूट की घटना विफल हो गई है. दरअसल पलामू के भारतीय स्टेट बैंक के शाखा में कोढ़ा गैंग से जुड़े हुए दो आरोपी रेकी कर रहे थे. इसी क्रम में गुमला एवं पलामू पुलिस ने रेकी करते हुए कोढ़ा गैंग से जुड़े हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया. इससे पहले गुमला पुलिस पलामू में बैंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए कैंप कर रही थी. पलामू एवं गुमला पुलिस ने कार्रवाई के लिए संयुक्त रूप से टीम बनाई थी. संयुक्त टीम को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद छापेमारी शुरू की गई थी. मेदिनीनगर टाउन थाना के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की छानबीन की जा रही है. इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी
Follow us on WhatsApp