Search

पलामू : अनियंत्रित वाहन ने पेड़ में मारी टक्कर, पांच घायल

Patan/Palamu : किशुनपुर-बेदानी पथ पर लोइंगा गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक वाहन पेड़ से टकरा गया. इस घटना में पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों में डब्ल्यू सिंह(40), देवेंद्र शर्मा(40), सुरेंद्र विश्वकर्मा(45) समेत अन्य दो शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-state-core-committee-meeting-of-bjp-discussion-on-upcoming-program/">हजारीबाग:

भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक संपन्न
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तथा स्थानीय मुखिया रंजीत यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजवाया. घटना शुक्रवार के सुबह पांच बजे की है. जानकारी के अनुसार सभी सवार बिहार के नबीनगर से तिलक चढ़ाकर मनातू पगार के सहजा अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित वाहन पेड़ से टकरा गया. किशुनपुर ओपी पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को ओपी में ले आई है.    [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp