Search

पलामू: सिरनिया डैम के मछुआरों पर अज्ञात लोगों का हमला, कई जख्मी

Palamu: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के सिरनिया डैम में मछुआरों के समूह पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया है. जिसमें कई मछुआरे घायल भी हो गये हैं. लाठी-डंडे से लैस करीब 30 से 40 संख्या में असामाजिक तत्वों ने आधा दर्जन मछुआरों को जमकर पीटा. इससे दो वृद्ध मछुआरों की स्थिति गंभीर हो गयी है. जबकि 3-4 मछुआरों को हल्की चोटें आयी हैं. मछुआरों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई. इदर सूचना पाकर पिपरा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आपको बता दें कि वर्ष 2020 में भी मई के महीने में ही असामाजिक तत्वों ने सिरिनिया डैम में मछली पालन कर रहे मछुआरों पर हमला बोला था. मारपीट के बाद मछुआरों के टेंट, तंबू और जाल में बदमाशों ने आग लगा दी थी.

मछुआरों के समूह पर बदमाशों का हमला

जानकारी के अनुसार अजनिया मत्स्य जीवी सहयोग समिति से जुड़े मछुआरे सिरेनिया डैम में इन दिनों मछली पालन कर रहे हैं. गुरुवार को मछली मारने के बाद उसे बेचने हरिहरगंज बाजार गए थे. करीब 12 बजे के समय छह से सात लोग डैम परिसर में ही खाना खा रहे थे. इसी बीच 30 से 40 की संख्या में लाठी-डंडे से बदमाशों ने हमला बोल दिया. हमले में सुरेश चौधरी का सिर और एक हाथ टूट गया है. जबकि कपिलदेव चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों के सिर, हाथ व पूरे शरीर में बुरी तरह चोट आई है. इनके अलावा सुरेंद्र चौधरी, लाला चौधरी व अमित सहित अन्य को भी चोटें आई हैं. जख्मी कपिलदेव और सुरेश चौधरी को इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

सभी मछुआरे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द के रहने वाले हैं. पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है. हालांकि मौखिक सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp