Search

पलामू : राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में एकता की शपथ और मैराथन दौड़ का आयोजन

  • “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ दौड़ा पूरा पलामू जिला

Palamu :  राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एकता दौड़ (मैराथन) का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान एकता एवं अखंडता को सशक्त करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया. मुख्य समारोह जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व पलामू जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. 

 

इस दौरान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई. समारोह में पुलिस अधीक्षक  रीष्मा रमेशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद, एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी, समेत कई वरीय अधिकारी, पुलिसकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक शामिल हुए.

 

शपथ ग्रहण के उपरांत मेदिनीनगर शहर थाना परिसर से पुलिस लाइन तक एकता दौड़ निकाली गई. इस दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता, साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे का संदेश जन-जन तक पहुंचाया.दौड़ के मार्ग में नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभागियों का स्वागत किया.

 

इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों और आउटपोस्टों में भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया. जहां संबंधित थाना प्रभारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संगठन और आम नागरिक शामिल हुए.

 

लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने जहां स्थानीय लोगों के साथ बाजार क्षेत्र में दौड़ लगाया. वहीं पाटन थाना प्रभारी शशि पांडेय के नेतृत्व में पाटन थाना से भंडार तक दौड़ का आयोजन किया गया. जबकि राष्ट्रीय एकता दिवस पर नौडीहा बाजार थाना चौक से पटेल चौक तक दौड़ लगाई गई. वहीं प्रशासन एवं आम जनता के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp