Search

पलामू : विवि की टीम ने किया एके सिंह कॉलेज के विज्ञान संकाय का निरीक्षण, दिये निर्देश

 Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद के एके सिंह कॉलेज जपला में विज्ञान संकाय के सत्र 2022 -25 के लिए निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण निलांबर पितांबर विश्व विद्यालय मेदिनीनगर द्वारा गठित टीम ने किया. निरीक्षण टीम में एनपीवीवी मेदिनीनगर के विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष एके पांडेय, मेंबर सेक्रेट्री, सहायक कुल सचिव रजि खां निरीक्षण दल में शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने पठन पाठन के साथ साथ विज्ञान संकाय की बारिकी से जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को शिक्षा में कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य सहित उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी को कई निर्देश दिए गये. इसे भी पढ़ें-पत्रकारिता">https://lagatar.in/outbreak-of-cold-wave-in-jharkhand-it-is-difficult-to-spend-the-night-in-rural-areas/">पत्रकारिता

की मर्यादा और राष्ट्रवादी मूल्यों की स्थापना ही लक्ष्य: प्रकाश सहाय

निरीक्षण के दौरान ये थे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्राचार्य सूर्य मनी सिंह, एकेडेमिक इंचार्ज प्रो. राम सुधर सिंह, नामांकन प्रभारी प्रो. सुधीर कुमार सिंह, शिव कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुमार सिंह, जय शंकर प्रसाद सिंह, सुनिल कुमार सिंह, डॉ आलोक रंजन कुमार, शशि भूषण सिंह, राहुल कुमार सिंह, अशोक कुमार देव, नरेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मिणा कुमारी, ओम प्रकाश सिंह  सहित सभी कॉलेज कर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp