Search

पलामू : कुटमु मोड़ पर बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण

Vishrampur (Palamu) :  विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कुटमु मोड़ पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. आंबेडकर क्लब की ओर से आयोजित समारोह में विश्रामपुर के विधायक नरेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी और पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा उपस्थित थे. समारोह में बाबा समिति के अध्यक्ष रामबचन राम, समाजसेवी गोपाल राम, विश्रामपुर जिला परिषद सदस्य विजय राम, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला, शिक्षक विजय यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कृष्ण कुमार कन्हैया ने कुशलता से किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा करते हुए सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया. समारोह के अंत में सभी ने बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया और समाज में समानता, भाईचारे और न्याय की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया.  
Follow us on WhatsApp