Palamu : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट ने के.जी. गर्ल्स स्कूल में स्पर्श कार्यक्रम के तहत गुड टच–बैड टच जागरूकता अभियान चलाया. इसका उद्देश्य बच्चियों को यौन शोषण से बचाव और आत्मसुरक्षा के प्रति जागरूक करना था.
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने की. कहा कि बच्चियों के प्रति बढ़ते यौन अपराध और हिंसा की घटनाओं ने इस अभियान को शुरू करने की प्रेरणा दी है, ताकि बच्चियां सतर्क और सुरक्षित रह सकें.
इस अवसर पर डॉ. अमितू सिंह ने कहा कि लड़कियों को खतरा केवल बाहर नहीं, बल्कि घर के अंदर भी हो सकता है. इसलिए अभिभावकों और बच्चियों दोनों को सजग रहने की जरूरत है.
सहायक उप निरीक्षक (सदर थाना) माया कुमारी ने छात्राओं से कहा कि लड़कियों और महिलाओं को डरने की कोई जरूरत नहीं है. अगर कोई आपको परेशान करे या शोषण करने की कोशिश करे तो हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दें. महिला थाना आपकी सुरक्षा के लिए ही है.
टीम की मंजू चंद्रा ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा हर समाज में देखी जा रही है. ऐसे में वरदान ट्रस्ट का गुड टच–बैड टच अभियान बच्चियों में आत्मसुरक्षा की भावना विकसित करेगा.
कार्यक्रम में एडवोकेट सुप्रिया रंजन ने कहा कि आज की बच्चियां अपने अधिकारों को जानती हैं. लेकिन फिर भी यदि कोई गलत तरीके से छूने की कोशिश करे तो तुरंत आवाज उठाएं. ‘पॉक्सो एक्ट’ जैसे प्रावधानों से दोषियों को कड़ी सजा दी जाती है.
टीम वरदान के वरिष्ठ सदस्य मन्नत सिंह बग्गा ने कहा कि प्ले स्कूल से ही बच्चों को गुड टच–बैड टच सिखाया जाता है. फिर भी समाज में इस तरह की कई घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में यह अभियान बेहद सार्थक और प्रभावी रहेगा.
स्कूल के प्राचार्य आशीष कुमार दूबे ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बाल दिवस और राज्य स्थापना दिवस की व्यस्तता के बावजूद हमने इस कार्यक्रम को प्राथमिकता दी, क्योंकि बालिकाओं की सुरक्षा समाज के लिए सबसे बड़ी चिंता है.
प्रीति राज ने कहा कि हर लड़की को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और असामाजिक तत्वों का डटकर सामना करना चाहिए. एक बार विरोध करने पर ऐसे लोग दोबारा हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट सुप्रिया रंजन ने पॉक्सो एक्ट की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने आपात स्थिति में 181 हेल्पलाइन पर संपर्क करने की सलाह दी. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रिया सिंह ने किया. इस अवसर पर नेहा सिंह और निकीता सिंह का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment