Medininagar : पलामू सांसद वीडी राम ने केंद्र सरकार के प्रस्तावित वीबी-जी राम जी अधिनियम की खुल कर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मनरेगा को वीबी-जी राम जी अधिनियम में बदला गया है. ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है. यह कानून गांवों में रोजगार, पारदर्शिता और मजबूत संरचना का आधार बनेगा.
मेदिनीनगर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद ने कहा कि यह अधिनियम मनरेगा की कमियों को दूर करेगा और ग्रामीण रोजगार को सतत विकास से जोड़ेगा. यह विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुरूप है. अब प्रत्येक ग्रामीण परिवार को सालाना 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी, जो पहले 100 दिनों से अधिक है. कृषि के मुख्य मौसम में 60 दिनों तक कार्य विराम का प्रावधान किसानों और मजदूरों के हितों का संतुलन बनाए रखेगा. कार्यों को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है- जल सुरक्षा, ग्रामीण बुनियादी ढांचा, आजीविका संबंधी अवसंरचना और आपदा तैयारी से जुड़े विशेष कार्य. इससे गांवों में टिकाऊ और गुणवत्तापूर्ण संपत्तियों का निर्माण होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment