Search

पलामू: उंटारी रोड में वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

Medininagar: जिले के उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत जोगा (जरही टोला) स्थित पोटो हो आजनवन खेल मैदान में बुधवार को आजनवन विकास समिति के तत्वावधान में वीर भगत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच झारखंड के पाटन प्रखंड के चंदनपुर व बिहार के अंबा टीम के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह शामिल थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष सह लहरबंजारी मुखिया अशोक सिंह, जोगा पंचायत के मुखिया कमला देवी, मुरमा खुर्द मुखिया रामबच्चन राम, सामाजिक कार्यकर्ता बबन बैठा, चेचरिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय यादव शामिल थे. सभी ने दीप प्रज्वलित कर व डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया.खेल शुरू होने से मध्यांतर तक बिहार के अंबा की टीम दो गोल व चंदनपुर की टीम एक गोल दागे. मध्यांतर के बाद चंदनपुर की टीम ने तीन शानदार गोल, जबकि अंबा की टीम एक गोल ही दाग सकी. चंदनपुर की टीम 4-3 से मैच पर कब्जा जमाया. साथ ही अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर कमेटी के सदस्यों के साथ काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-fake-voting-in-burqa-in-seelampur-and-jangpura-allegations-and-counter-allegations-of-distribution-of-money/">दिल्ली

विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp