Palamu: राजद को धारदर बनाने के लिए संगठन में कुछ बदलाव किया गया. मेदिनीनगर में राजद कार्यालय में एक कार्यक्रम में आयोजित हुआ. इसमें पद और नाम की घोषणा की गयी. दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रौशन द्वारा दलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव के रूप में विजय कुमार रविदास के नाम की घोषणा की गयी. वहीं राहिल राज उर्फ प्रकाश राम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष राहिल राज ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल दलित के प्रकोष्ठ ने हमें पलामू जिले की बड़ी जिम्मेदारी दी है. जो जिम्मेदारी मिली है उसे मैं पूरी तरह निर्वहन करने का प्रयास करूंगा. जिले के सभी प्रखंड में एक माह के अंदर प्रखंड कमिटी का विस्तार कर प्रदेश कार्यालय को सौंप दूंगा. देखें विडीयो- नव नियुक्त प्रधान महासचिव विजय कुमार रविदास ने कहा कि पूरे प्रदेश में राजद दलित प्रकोष्ठ का विस्तार कर संगठन को धारदार बनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश राजद का विस्तार करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाएगा. इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, रामनाथ चंद्रवंशी, सम्मी अहमद, महाबीर चंद्रवंशी, दीपक कुमार, चंदन तिवारी, अरुण चंद्रवंशी, विशाल कुमार और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- शपथपत्र">https://lagatar.in/on-delay-in-affidavit-the-high-court-ordered-the-building-construction-secretary-to-deposit-rs-1000-in-jhalsa-fund/27011/">शपथपत्र
में देरी पर हाईकोर्ट ने भवन निर्माण सचिव को झालसा फंड में 1000 रुपये जमा करने का दिया आदेश
पलामू: राजद के दलित प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव बने विजय रविदास

Leave a Comment