Search

पलामू : पहाड़ लीज होने की बात सुनकर ग्रामीण हुए उग्र, किया प्रदर्शन

Panki ( Palamu) : पांकी प्रखंड के आसेहार के ग्रामीणों को गांव के पहाड़ के लीज होने सूचना शनिवार को प्राप्त हुई. इसके बाद वे  बेहद उग्र हो गए. वे शनिवार की शाम गांव में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन भी किया. मौके पर ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता कौशल किशोर बच्चन, मुखिया देव सागर राम ने बताया कि गांव के पहाड़ का उपयोग ग्रामीण मवेशी चराने के रूप में करते हैं. साथ ही पहाड़ से सटे रैयती भूमि पर दलित लोगों की बस्तियां भी हैं. बावजूद शनिवार को कुछ लोग पहाड़ की मापी करने पहुंचे थे. जिन्होंने ग्रामीणों को मकान खाली करने और भाग जाने की बात कही, जिसके बाद गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसे भी पढ़ें-हेमंत">https://lagatar.in/hemant-government-is-working-for-the-interests-of-the-poor-mithilesh-kumar-thakur/">हेमंत

सरकार गरीबों के हितों के लिए कार्य कर रही है : मिथिलेश कुमार ठाकुर

माइंस के कार्य को भी ठप करा दिया

साथ ही  गांव में संचालित दोनों माइंस के कार्य को भी ठप करा दिया.  माइंस के संचालक को माइंस बंद करने की बात कही क्योंकि माइंस के संचालन से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे व ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. मौके पर विरोध प्रदर्शन के दौरान सतीश कुमार पाल, अमिताभ अंसारी, सरिता देवी, वासुदेव रवि, राज देव, रवि, मिथिलेश गिरी, अरविंद गुप्ता, संजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp