: महाकालेश्वर घाट पर हजारों व्रतधारियों ने नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य
श्रमदान से ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत ग्रामीणों ने की
ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें अब तक केवल आश्वासन ही मिला था. इससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. नाराज मुड़ाथान के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम कमेटी डबरा के द्वारा श्रमदान से ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत कर डाली है. इसे भी पढ़ें -जुगसलाई">https://lagatar.in/17-mobiles-a-gold-chain-and-a-purse-stolen-from-jugsalai-mahakaleshwar-chhath-ghat/">जुगसलाईमहाकालेश्वर छठ घाट से 17 मोबाइल, एक सोने की चेन व एक पर्स चोरी
मुड़ाथान की आबादी करीब 15 सौ के करीब है
ग्राम कमेटी डबरा के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि सतबरवा - डबरा रोड से मुड़ाथान तक करीब ढाई किलोमीटर रोड इतना जर्जर था कि पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर विधायक ,सांसद तक से गुहार लगायी गयी है. लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सका. छठ का महापर्व और छठ व्रतियों के सुविधा के लिए पूरे गांव के लोगों ने बीड़ा उठाया. और इस जर्जर सड़क की मरम्मत कर दी. जिससे यहां आवागमन करने वालों को आसानी हो सके. इसे भी पढ़ें -सरकार">https://lagatar.in/widening-of-chardham-highway-is-necessary-to-protect-the-country-supreme-court-reserves-the-decision/">सरकारबाेली- देश की रक्षा के लिए चारधाम राजमार्ग का चौड़ीकरण जरूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
आज भी यह गांव विकास से कोसों दूर है
सचिव रामप्रवेश यादव ने जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हैरानी होती है कि जनप्रतिनिधि विकास का ढिंढोरा पीटते हैं. पर यह गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. इस गांव में एक भी सड़क चलने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आज ग्राम मुडाथान के लोगों ने सड़क की मरम्मत कर जनप्रतिनिधियों को कड़ा संदेश दिया है. श्रमदान में अवधेश कुमार यादव ,रामप्रवेश यादव ,हजारी भुइयां ,जनेश्वर रवि, दिनेश यादव ,हरि ज्ञान यादव, बिंदु पासवान, मुख्तियार यादव, कृष्णा यादव ,जय मंगल भुईयां, कौशल्या देवी, रेणु देवी, छटनी देवी ,आशु देवी बिहारी मांझी ,राम लखन यादव ,अमरजीत यादव मुख्य रूप से योगदान रहा. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/health-department-engaged-in-expediting-corona-vaccination/">कोरोनाटीकाकरण में तेजी लाने को जुटा स्वास्थ्य विभाग [wpse_comments_template]
Leave a Comment