Search

पलामू: मोहम्मदगंज में ग्रामीणों ने हिरण को मारा, वन विभाग ने किया मामला दर्ज

Palamu: इंसान के साथ ही जानवरों की जान भी कीमती है. इसके लिए वन विभाग मुस्तैद है. लेकिन लोग मौके की तलाश में रहते हैं और वन्य जीवों को मार देते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र से हिरण के मारे जाने का है. इस थाने के कादलकुर्मी गांव के परहिया टोला में कुछ ग्रामीणों ने हिरण को पकड़ कर मार डाला. मारने के बाद ग्रामीण हिरण का मांस बनाकर बेचने की तैयारी में थे. लेकिन इसक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने से सूचना तेजी से फैल गयी. तब वन विभाग हरकत में आया. मोहम्मदगंज वन प्रक्षेत्र वनकर्मी मिथलेश कुमार ने एक सहयोगी के साथ घटनास्थल पर छापेमारी कर हिरण का मांस जब्त कर लिया. इसे भी देखें-

मांस की जांच

वनकर्मी मिथिलेश कुमार ने कहा हम लोगों को वीडियो वायरल के माध्यम से सूचना मिली थी के कुछ लोगों द्वारा हिरण को मार डाला है. वे मांस को बाजार में बेचने की फिराक में हैं. तुरंत एक टीम बनायी गयी. टीम ने घटनास्थल पर जाकर अरहर के खेत से हिरण के सिर, सिंग और खाल सहित करीब 8 किलो मांस बरामद किया. मांस को विश्रामपुर वन कार्यालय जांच के लिए लाया गया है. इसे भी देखें- फिलहाल वन विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गई है. वनकर्मी मिथलेश कुमार ने कहा कि इस मामले में कृष्णा, महेन्द्र, सीताराम, सुनर, मंदीप,  वैद्यनाथ, अनिल सभी परहिया जाति के लोगों के घटना में शामिल होने की जानकारी है. इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-पलामू:">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-imposed-weekly-janata-darbar-instructions-for-execution-of-applications/18074/">पलामू:

उपायुक्त ने लगाया साप्ताहिक जनता दरबार, आवेदनों के निष्पादन के दिये निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp