मांस की जांच
वनकर्मी मिथिलेश कुमार ने कहा हम लोगों को वीडियो वायरल के माध्यम से सूचना मिली थी के कुछ लोगों द्वारा हिरण को मार डाला है. वे मांस को बाजार में बेचने की फिराक में हैं. तुरंत एक टीम बनायी गयी. टीम ने घटनास्थल पर जाकर अरहर के खेत से हिरण के सिर, सिंग और खाल सहित करीब 8 किलो मांस बरामद किया. मांस को विश्रामपुर वन कार्यालय जांच के लिए लाया गया है. इसे भी देखें- फिलहाल वन विभाग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में लग गई है. वनकर्मी मिथलेश कुमार ने कहा कि इस मामले में कृष्णा, महेन्द्र, सीताराम, सुनर, मंदीप, वैद्यनाथ, अनिल सभी परहिया जाति के लोगों के घटना में शामिल होने की जानकारी है. इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-पलामू:">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-imposed-weekly-janata-darbar-instructions-for-execution-of-applications/18074/">पलामू:उपायुक्त ने लगाया साप्ताहिक जनता दरबार, आवेदनों के निष्पादन के दिये निर्देश

Leave a Comment