ग्रामीणों को रोजगार और क्षेत्र का विकास में मिलेगी मदद
पंचायत मुखिया सोशिला ने कहा कि आवागमन के साधन नहीं होने के कारण चुनहटवा झरणा को ज्यादा लोग देख पाये हैं. सरकार को इसे पर्यटन स्थल घोषित करना चाहिए. साथ ही इस झरने तक जाने के लिए 3 किलो मीटर तक सड़क बनवाना चाहिए. ताकि लोगों को आसानी से साधन उपलब्ध हो सके. जिससे इस क्षेत्र का विकास हो सके और ग्रामीणों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके. इसे भी पढ़े : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-corona-infected-tweeted-information-isolated-himself-at-home/">स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, खुद को घर में किया आइसोलेट
70 फीट की ऊंचाई से गिरता है झरना का पानी
सोशिला ने बताया कि चुनहटवा झरणा जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर और लातेहार के बरवाडी से 10 किलोमीटर दूर कोकाडू गांव के हसनदाहा टोला में स्थित है. जो कोकाडू गांव के मुख्य सड़क से 3 किलोमीटर अंदर है. चुनहटवा झरना में पानी जंगल से बहकर आता है. यहां 70 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता रहता है. जो काफी मनमोहक है. इसे भी पढ़े : सिमडेगा">https://lagatar.in/there-should-be-a-cbi-inquiry-into-simdega-mob-lynching-10-lakh-compensation-to-the-family-and-government-should-give-job-babulal/">सिमडेगामॉब लिंचिंग की हो CBI जांच, परिजनों को 10 लाख मुआवजा और सरकार नौकरी दे सरकार- बाबूलाल
इस जगह के चुना पत्थर से बनाये गये हैं बड़े-बड़े भवन
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अंग्रेजों के समय में इसी जगह के चुना पत्थर से जिला सहित विभिन्न जगहों में कई बड़े-बड़े भवन निर्माण हुए हैं. इस जगह का काफी पुराना इतिहास है. बैठक राजेंद्र सिंह, उमेश सिंह, पंकज साव, अली हुसैन अंसारी, राजन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/constant-team-in-the-village-no-fear-of-corona-treatment-with-indigenous-medicine-in-cold-cough-fever/">लगातारकी टीम गांव में : कोरोना का डर नहीं, सर्दी-खांसी-बुखार में देशी दवा से इलाज [wpse_comments_template]

Leave a Comment