: मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के बाद गुमनाम पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण
पलामू : विश्रामपुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस ने शनिवार को थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के तहत सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की गहनता से जांच की गयी. कागजात के अलावा हेलमेट,सीट-बेल्ट सहित डिक्की की भी जांच की गयी. जांच अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शशि रंजन स्वयं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. वाहन चालक का लाइसेंस, मास्क, हेलमेट ,जूता, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गयी. थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान नियमित चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. वही अभिभावकों से भी विशेष अपील की गयी कि कम उम्र के बच्चे को किसी भी स्थिति में गाड़ी चलाने न दें. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-beautification-of-anonymous-tourist-places-after-the-vision-of-the-chief-minister/">लातेहार
: मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के बाद गुमनाम पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण
: मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के बाद गुमनाम पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण

Leave a Comment