Search

पलामू : विश्रामपुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

Vishrampur (Palamu) : विश्रामपुर अनुमंडलीय पुलिस ने शनिवार को थाना चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. अभियान के तहत सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों की गहनता से जांच की गयी. कागजात के अलावा हेलमेट,सीट-बेल्ट सहित डिक्की की  भी जांच की गयी. जांच अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी शशि रंजन स्वयं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की विशेष जांच की जा रही है. वाहन चालक का लाइसेंस, मास्क, हेलमेट ,जूता, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गयी. थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान नियमित चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा. वही अभिभावकों  से भी विशेष अपील की गयी कि  कम उम्र के बच्चे को  किसी भी स्थिति में गाड़ी चलाने  न दें. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-beautification-of-anonymous-tourist-places-after-the-vision-of-the-chief-minister/">लातेहार

: मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के बाद गुमनाम पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण

वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने की हिदायत

किशोरों के द्वारा गाड़ी चलाने के क्रम में  सावधानी नहीं बरती जाती हैं, जिससे जान  का खतरा बढ़ जाता है. वहीं सभी छोटे बड़े वाहन चालकों से नियमों  का पालन करने की हिदायत दी गयी. साथ ही यह  निर्देश दिया गया कि गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते पकड़े गए तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहां गया कि दुर्घटना शून्य हो इसके प्रति सब को सचेत होने की जरूरत है. नियमों का स्वयं पालन करें और दूसरे को भी प्रेरित करें. चालकों को यातायात नियमों के पालन करने को कहा गया है. जांच अभियान में एएसआई अनंत कुमार सिंह,अनिल सिंह,वीरेंद्र तिवारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp