Medininagar: पाटन प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर किशुनपुर के खेल स्टेडियम में गुरुवार को बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड के महासचिव अनुज कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पलामू जिले के वार्ड संघ के संयोजक सह अध्यक्ष विश्वम्भर दुबे थे. दुबे ने कहा कि वार्ड सदस्यों कि मांगें जायज हैं. उनका अधिकार मिलना चाहिए. पंचाययतीराज के सबसे छोटे अभिन्न अंग हैं. चाहे पंचायत के विकास में योजनाओं का चयन करना हो या कार्यकारिणी बैठक हो इनके बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगें पूरी नहीं करती हैं तो वार्ड सदस्य इस्तीफा दें देंगे. कहा कि हम सभी की मुख्य मांग भत्ता 3500 तथा मृत वार्ड सदस्यों को 1.50000 रु का है, जो मिलनी चाहिए. वार्ड संघ उपाध्यक्ष पाटन संजय राम ने कहा कि वार्डों को आज पंचायत में मुखिया भेदभाव से देखते हैं. समान तरीका से सबको लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रखंड सचिव पाटन प्रीति कुमारी ने कहा कि वार्डों को अबुआ आवास, पेंशन से सरकार हमें जोड़े, अन्यथा हमलोग अपना त्यागपत्र उपायुक्त को देंगे. महासचिव अनुज सिंह ने कहा सरकार हमें वित्त में अधिकार बिहार और केरल राज्य के प्रावधान पर दे, बिनय सिंह ने कहा कि अबुआ आवास में योग्य लाभुकों का चयन के अधिकार वार्ड को मिलना चाहिए. आजाद अहमद ने कहा वार्ड सदस्य का सुनने वाला कोई नहीं है. वार्ड सदस्य केवल हस्ताक्षर करने के लिए है. रम्भा देवी ने कहा कि वार्ड सदस्यों को भत्ता ससमय मिलना चाहिए. अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि पंचयात की सभी योजनाओं में हस्ताक्षर का कॉलम होना चाहिए. इस मौक़े पर वार्ड सदस्य अनिल कुमार, जॉन इब्राहिम, उमेश प्रजापति, राधे सहित काफी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – हिंडनबर्ग">https://lagatar.in/as-soon-as-hindenburg-research-was-shut-down-bjp-attacked-congress-and-asked-when-will-they-stop-their-propaganda-against-india/">हिंडनबर्ग
रिसर्च के बंद होते ही भाजपा ने कांग्रेस पर हल्ला बोला, पूछा, भारत के खिलाफ अपना दुष्प्रचार कब बंद करेंगे? हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
पलामू: वार्ड सदस्यों ने छह सूत्री मांगों को लेकर की बैठक

Leave a Comment