Chainpur (Palamu) : चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ताली गांव में मंगलवार को जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. रैली गांव के विभिन्न गली कूचे से होकर गुजरी. इसमें शामिल लोग पानी है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल, जल बचाएं अपना जीवन बचाएं,पानी से है हरियाली, पानी नहीं तो जीवन में होगी बदहाली आदि स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे. रैली समापन के बाद ग्राम भारती द्वारा जल की उपयोगिता,जल संचयन तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के लिये लोकगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-theft-by-breaking-the-lock-of-the-shop-in-digwadih-number-10-of-jorapokhar/">धनबाद
: जोरापोखर के डिगवाडीह 10 नंबर में दुकान का ताला तोड़कर चोरी इसमें कलाकार अविनाश तिवारी के निर्देशन में गीत संगीत तथा नाटक के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में जलसहिया प्रतिभा देवी,अवधेश तिवारी, संजय तिवारी,मानमती देवी,ऊषा देवी, गीता देवी, सवित्र कुंवर,चन्द्रमुखी देवी,संध्या तिवारी, ग्राम भारती समन्वयक मुकेश कुमार बिरेश कुमार, जय कृष्ण कुमार, सचिन कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
पलामू : ताली गांव में निकाली गयी जल संरक्षण जागरूकता रैली

Leave a Comment