Search

पलामूः लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, लोगों को किया गया अलर्ट

Medininagar : लगातार हो रही भारी बारिश से पलामू जिले से गुजरने वाली नदियों के जल स्तर में तेज वृद्धि हुई है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है. पांकी इलाके में अमानत नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है.पांकी पुलिस ने माइकिंग कर स्थानीय ग्रामीणों को नदी किनारे जाने से बचने व सतर्कता पूर्वक आवागमन करने की अपील की है.

इसी तरह, मोहम्मदगंज क्षेत्र में सोन नदी, कोयल नदी व मेदिनीनगर के आसपास के क्षेत्रों में भी नदी उफान पर है. पुलिस लगातार माइकिंग कर लोगों को सचेत कर रही है कि नदी के आसपास न जाएं और किसी भी प्रकार की जोखिम भरी गतिविधियों से परहेज करें. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल स्थानीय थाना या नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp