मंत्रालय ने राज्य सरकार से BCAS में DIG को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया अनुरोध
पलामू : अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य बहिष्कार का व्यापक असर
Ranjit Kumar Medininagar ( Palamu) : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के दिशा निर्देश पर मंगलवार को पलामू के अधिवक्ताओं ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य व अधिवक्ता हेमन्त कुमार सिकरवार पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में न्यायिक कार्य से अपने को अलग रखा. अधिवक्ताओं ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए काला बिल्ला लगाया और कोई भी कार्य नहीं किया. इसका व्यापक असर देखने को मिला. इस कारण कोर्ट में जमानत, गवाही ,सुनवाई नहीं हो सकी. अधिवक्ता संघ के महासचिव सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के अधिवक्ताओं ने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए न्यायिक कार्य बहिष्कार को सफल बनाने में साथ दिया है. इसे भी पढ़ें-गृह">https://lagatar.in/ministry-of-home-affairs-requested-the-state-government-to-send-dig-in-bcas-on-deputation/">गृह
मंत्रालय ने राज्य सरकार से BCAS में DIG को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया अनुरोध
मंत्रालय ने राज्य सरकार से BCAS में DIG को प्रतिनियुक्ति पर भेजने का किया अनुरोध

Leave a Comment