Medininagar : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के गरिहारा में बीते दिनों हई युवक की हत्या मामबे में पुलिस ने उसकी पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. ललिता देवी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से उसने पति के शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढे में दफन कर दिया था. रविवार की सुबह पांकी थाना पुलिस ने शौचालय की सोख्ता टंकी से शव बरामद कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. यह भी पढ़ें : संभल">https://lagatar.in/sambhal-jama-masjid-survey-setback-to-muslim-side-from-hc-civil-revision-petition-rejected/">संभल
जामा मस्जिद सर्वे : HC से मुस्लिम पक्ष को झटका, सिविल रिवीजन याचिका खारिज

पलामूः पांकी में पति की हत्या में पत्नी गिरफ्तार
