Search

सभी के सहयोग से होगा पलामू का विकास, समस्याएं होंगी दूर : जोबा मांझी

Palamu : जनप्रतिनिधियों, आमजनों और पदाधिकारियों के सहयोग से पलामू का विकास होगा. साथ ही आमलोगों की समस्याएं भी दूर होंगी. समन्वय के साथ कार्य करने से बेहतर परिणाम आएंगे. ये कहना है सूबे के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी का. जोबा मांझी पलामू जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं. जिला योजना समिति की अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रही जोबा माझी ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में कई मुद्दों पर फोकस- उपायुक्त

पलामू के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने बैठक के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला योजना समिति की बैठक में शिक्षा, लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, महिला बाल विकास, पंचायत, ग्रामीण विकास, उर्जा पर जोर दिया गया. इन विषयों के प्रारूप तैयार करने के लिए जिला योजना समिति का गठन किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि जिला योजना समिति के सदस्यों की अनुशंसा वाली योजनाओं को इसमें रखा जायेगा और इसको स्वीकृत किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-ucils-complaint-in-prime-ministers-office-ryotdars-demand-action/">मुसाबनी

: प्रधानमंत्री कार्यालय में यूसिल की शिकायत, रैयतदारों ने की कार्रवाई की मांग

वर्ष 2023-24 के लिए 194 योजनाओं की स्वीकृति

वहीं उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने जिला योजना समिति की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला. उन्होंने विगत 4 वर्षों में प्राप्त आवंटन एवं योजनाओं की संख्या एवं उसकी प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित आंकड़े पेश किये. कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21, 2021-22, 2022-23 में जिला योजना कार्यकारिणी समिति से अनुमोदित एवं स्वीकृत योजनाओं की संख्या 101 है. वहीं प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 19,68,76 लाख है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 194 योजना जिला योजना कार्यकारिणी समिति से अनुमोदित एवं स्वीकृत किया गया है. इसकी अनुमानित प्रशासनिक स्वीकृति 52,89.37 लाख रुपए है. इसे भी पढ़ें :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-every-evening-there-is-a-jam-at-gomiya-mor-passers-by-are-worried/">बेरमो

: हर शाम गोमिया मोड़ पर लग जाता है जाम, राहगीर रहते हैं परेशान

मौके पर ये रहे मौजूद

बैठक में मंत्री जोबा माझी, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह एवं जिला योजना समिति के सभी सदस्यगण, उप विकास आयुक्त रवि आनंद, सहायक समाहर्ता श्रीकांत विस्पुते, अपर समाहर्ता सुजीत कुमार सिंह सहित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp