Search

पलामू को मिलेगा 14340 मीट्रिक टन यूरिया, किसान बीज दुकानों से कर सकेंगे खरीदारी

Palamu :  पलामू जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है. जिले में यूरिया की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड द्वारा भेजी गई यूरिया की खेप शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस खेप में कुल 29,340 मीट्रिक टन यूरिया लाया जा रहा है, जिसमें से पलामू को 14,340 मीट्रिक टन यूरिया दिया जाएगा. 

 

किसानों को यूरिया खरीदने में होगी आसानी

इस खबर से किसानों में उत्साह का माहौल है, खासकर तब जब पैक्स केंद्रों पर यूरिया के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थीं. कृषि विभाग की पहल से अब यूरिया की उपलब्धता बीज और खाद दुकानों पर भी होगी, जिससे किसानों को समय पर उर्वरक की खरीदारी करने में आसानी होगी. 

 

प्रखंडवार यूरिया वितरण

प्रखंड बैग की संख्या
पांकी (सर्वाधिक) 1490
पिपरा (सबसे कम) 150
रामगढ़ (सबसे कम) 150
विश्रामपुर 750
चैनपुर 1250
छतरपुर 1050
हैदरनगर 650
हरिहरगंज 400
हुसैनाबाद 1300
लेस्लीगंज 750
मेदिनीनगर सदर 600
मनातू 450
मोहम्मदगंज 550
नावाबाजार 275
नौडीहा बाजार 550
पांडु 600
पड़वा 450
पाटन 1200

 

यूरिया की किल्लत से निपटने की पहल 

जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अच्छी मॉनसूनी बारिश होने के कारण इस साल धान की बड़ी पैदावार अधिक हो रही है, जिसकी वजह से हर साल की तुलना में इस साल ज्यादा यूरिया की डिमांड है. ऐसे में खाद की किल्लत से निपटने के लिए जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व जिला परिषद सदस्यों के साथ मिलकर योजना तैयार की गई थी. 

 

इस योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों में यूरिया की जरूरत का आकलन किया गया और विभाग से इसकी मांग की गई. दीपक कुमार ने बताया कि यूरिया के वितरण के लिए लिस्ट तैयार की गई है, ताकि कोई भी किसान वंचित न रह सके. किसानों अपने-अपने नजदीकी पंजीकृत बीज या खाद दुकानों से यूरिया खरीदने सकते हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp