Medininagar : पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला प्रभा देवी (40 वर्ष) घायल हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला अपने कच्चे मकान के अंदर थी. तभी बारिश शुरू हो गई और मकान से सटे ताड़ के पेड़ पर तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात से महिला को झटका लगा और घर में ही गिर गई.
 सूचना मिलते ही वहां ग्रमीणों की भीड़ जुट गई. महिला को आनन-फानन में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment