Search

पलामूः नाला से महिला का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप

Medininagar : पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के डेरवना टोला स्थित नाला से एक महिला का दफनाया गया शव बरामद हुआ है. मृतका की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार दरूवा निवासी द्वारिका मेहता की 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका उर्फ पूजा देवी के रूप में हुई है. वह बीते पांच दिनों से लापता थी.

 

मृतका के मायके वालों ने नावाबाजार थाना में गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. सूचना के आधार पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान संदेह के आधार पर डेरवना टोला स्थित नाला के पास एक गड्ढे को जेसीबी से खुदवाया गया, जहां से प्रियंका का शव बरामद किया गया.

 

 नावाबाजार बीडीओ रेनूबाला की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. मौके पर इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, तीसीबार पंचायत की मुखिया पूनम देवी तथा मृतका के परिजन मौजूद थे.

 

जानकारी के अनुसार प्रियंका उर्फ पूजा देवी की शादी वर्ष 2019 में विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव अंतर्गत भूखला निवासी रंजीत मेहता से हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि रंजीत का तुकबेरा की गुड्डी देवी नमक शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर प्रियंका की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पास के नाला में गड्ढा खोदकर दफना दिया. मृतका के परिजनों को शक था कि नावाबाजार थाना क्षेत्र  में ही उसकी हत्या की गई है.

 

विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि बुधवार को परिजनों द्वारा गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था. गुरुवार को शव मिलने के बाद परिजनों ने पुनः आवेदन दिया है.आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के आधार पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर ली जाएगी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp