Search

पलामू : कुएं से महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

palamu : विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड 14 कविलाशी गांव के एक कुएं से सोमवार की सुबह एक महिला का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विश्रामपुर थाना को दी.  जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-maoists-put-up-banners-in-kera-panchayat-panic-among-the-people-of-the-area/">चक्रधरपुर

: केरा पंचायत में माओवादियों ने लगाया बैनर, क्षेत्र के लोगों में दहशत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेजा

स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पुलिस ने शव को बाहर निकाला. जिसकी पहचान रेहला थाना क्षेत्र के मधुरीडीह तेनवाही गांव निवासी ईश्वरी यादव की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कविलाशी गांव स्थित कुआं में तैरता एक महिला का शव देखा. शव मिलने की सूचना विश्रामपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर पीएमसीएच भेज दिया. इसे भी पढ़ें -शादी">https://lagatar.in/brother-in-law-and-brother-in-law-returning-from-marriage-ceremony-shot-by-criminals-one-dead/">शादी

समारोह से लौट रहे साला और बहनोई को अपराधियों ने मारी गोली, एक की मौत

पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं में जांच कर रही 

थाना प्रभारी धुमा किस्कु ने बताया कि यह हत्या या आत्महत्या पुलिस दोनों बिन्दुओं पर गहनता से जांच करेगी. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा. इधर शव पाये जाने की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें -आमिर">https://lagatar.in/aamir-khan-may-soon-do-third-marriage-know-with-whom-he-will-marry/">आमिर

खान जल्द कर सकते हैं तीसरी शादी, जानें किससे करेंगे निकाह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp