Search

पलामू : ई-पॉश मशीन में नेटवर्क की समस्या से काम ठप,  डीलर संघ ने सौंपा ज्ञापन

Hydernagar( Palamu) : हैदरनगर प्रंखड के डीलर संघ ने ई-पॉश मशीन में नेटवर्क की समस्या को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप गया. डीलर संघ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचयातों में ई पॉश मशीन में क्षेत्रिये नेटवर्क की समस्या बनी हुई है.  नेटवर्क की समस्या के कारण खाद्यान का वितरण ठप है. साथ ही कहा कि प्रखंड के सभी विक्रेताओं को दिसम्बर माह का अबतक खाद्यान नहीं मिल सका है, जिससे लाभुकों को कुपोषण का शिकार होना पड़ रहा है.  श्री सिंह ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द समस्या का सामाधान करने की मांग की है. ज्ञापन सौंपने वालों में रमेश राम, शंकर मेहता, अन्नति देवी, मथुरा प्रसाद, अजय कुमार सिंह, कपिल देव मेहता, अखिलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, परमेश्वर राम समेत कई लोगों शामिल हैं. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp