पलामू: कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर होगा काम- सुधीर

Medininagar : झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव को लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. पलामू जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी को बिश्रामपुर नगर परिषद व मझिआंव नगर पंचायत का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस नियुक्ति पर सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी ने विश्वास जताकर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा. संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर सक्रिय रहकर काम करूंगा. सुधीर चंद्रवंशी को पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने को कांग्रेस संगठन की रणनीतिक दृष्टि महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं में इसे लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए यह सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है. सुधीर कुमार चंद्रवंशी की नियुक्ति की खबर मिलते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. विभिन्न सामाजिक और युवा संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. बधाई देने वालों में पलामू जिला करणी सेना के अध्यक्ष सोनू सिंह, युवा समाजसेवी विवेक शुक्ला, अजहर राजा, आयुष वर्मा, उज्जवल चंद्रा, करण सिंह, पीयूष सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, रेखा सिंह, रिंकू सिंह, श्याम नारायण सिंह आदि शामिल हैं. सभी ने विश्वास जताया कि सुधीर चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन को नई मजबूती मिलेगी और स्थानीय निकाय क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ और सशक्त होगी.
Leave a Comment