Medininagar : पलामू जिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष विमला कुमारी के सम्मान में शनिवार को मेदिनीनगर स्थित पार्टी कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने विमला कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति और नियति में कोई अंतर नहीं है. पार्टी हमेशा से महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और दलितों के संरक्षण के लिए समर्पित रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विमला कुमारी के नेतृत्व में एकजुट होकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करें.
जिला अध्यक्ष विमला कुमारी ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार व्यक्त किया. कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति भी आभार जताया और कहा कि पार्टी के हर निर्णय को जमीनी स्तर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी .कार्यकर्ताओं ने विमला कुमारी को फूल-मालाओं से लाद दिया और उनके नेतृत्व में संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. समारोह में पूर्व जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक, चंद्रशेखर शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, मिथिलेश सिंह, रुद्र शुक्ला व अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment