Search

पलामू : डीसी के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मी, वेतन रोका

  • समाहरणालय व कचहरी के विभिन्न कार्यालयों का डीसी ने किया औचक निरीक्षण
  • सदर एसडीओ कार्यालय में प्रदर्शित ईवीएम-वीवीपैट में मतदान कर किया अवलोकन
Medininagar : डीसी शशि रंजन बुधवार को कार्यालय अवधि शुरू होने के करीब एक घंटे बाद ही अपने चैंबर से निकल विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले वे समाहरणालय भवन में अवस्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इसके बाद समाहरणालय परिसर के बाह्य भाग कचहरी परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में उपस्थित एवं अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी ली. कार्यालयों में कर्मियों की अनुपस्थिति पर डीसी ने कड़ी नाराजगी जताई. विभिन्न कार्यालयों में उपस्थित कर्मियों से उनके सहयोगी कर्मियों के संबंध में कार्यालय अवधि में अनुपस्थिति का कारण पूछते हुए सभी एक दर्जन से अधिक कर्मियों के वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया. डीसी के निरीक्षण के दौरान समाहरणालय के ब्लॉक-ए भवन में अवस्थित नजारत शाखा के नाजीर राम राज राम, अनुसेवक सुजीत कुमार अनुपस्थित पाए गए. स्थापना शाखा के निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, शशि शुक्ल, सतीश दुबे, प्रतिमा देवी व सतेंद्र कुमार मेहता अनुपस्थित पाये गये. योजना शाखा के निरीक्षण में भी कर्मी अनुपस्थित मिले. इसपर डीसी ने कड़ी नाराजगी जताई. डीसी ने समाहरणालय के ब्लॉक-सी स्थित भूमि संरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया. यहां की पूर्णिमा कुमारी अनुपस्थित मिली. डीआरडीए शाखा के औचक निरीक्षण में एपीओ सुधीर कुमार अनुपस्थित पाए गये. इसके बाद डीसी ने समाहरणालय के बाह्य भाग में स्थित रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया. यहां विजय कुमार गुप्ता व ब्रज किशोर राम अनुपस्थित पाए गये. डीसी ने अवर निबंधन कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया. इसके अलावा वह निर्वाचन कार्यालय, लेखा कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा, जिला कोषागार कार्यालय, खासमहल कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया.

कार्यशैली में सुधार लाएं पदाधिकारी-कर्मी : डीसी

डीसी शशि रंजन ने विभिन्न कार्यालयों एवं शाखाओं के औचक निरीक्षण में असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यालय प्रधान एवं कर्मियों के प्रति नाराजगी जताई. उन्होंने सभी को कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यालय के निर्धारित अवधि में उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को परेशान नहीं होना पड़े. उन्होंने सभी कार्यालय कर्मियों की बायोमीट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी को इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन की नसीहत दी. डीसी ने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. साथ ही दस्तावेजों -अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव एवं सुरक्षित करने का निर्देश कर्मचारियों को दिया. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/gumla-acb-team-caught-deo-and-computer-operator-taking-bribe-of-one-lakh/">बड़ी

खबर : गुमला डीईओ व कंप्यूटर ऑपरेटर एक लाख घूस लेते गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp