पलामू : हुसैनाबाद में आपके अधिकार, आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन, लाभुकों ने दिये आवेदन

Hussainabad (Palamu) : हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड 13 में सोमवार को आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वार्ड 13 वार्ड पार्षद सरीता देवी, अंचल निरीक्षक हरी कुमार, राजस्व उप निरीक्षक संतोष कुमार, कंप्यूटर आपरेटर कुंदन कुमार उपस्थित थे. वार्ड पार्षद सरीता देवी ने बताया कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न लाभुकों द्वारा आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि केसीसी, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्ययांग पेंशन, ई- श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत करने, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा नए कार्य योजना की स्वीकृति आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, नया राशनकार्ड, राशनकार्ड में सुधार, जमीन का म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति-आय प्रमाण पत्र के लिये आवेदन, कृषि लोन माफी योजना, 15 वित्त आयोग के अंतर्गत जनोपयोगी कार्य योजना की स्वीकृति समेत कई अन्य योजनाओं का निष्पादन के लिये आवेदन लिये गये. उन्होंने कहा कि इन सभी आवेदनों की जांच कर यथा शीघ्र निपटारा किया जाएगा. कहा गया कि यह कार्यक्रम सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी वार्डों में बारी बारी से किया जाएगा. बताया गया कि वार्ड के वैसे व्यक्ति जिसे योजना का लाभ लेना है इस कार्यक्रम में पहुंचकर आवेदन दे सकते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment