Search

पलामूः छत्तरपुर में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

Medininagar : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के केरकी गांव में पुलिस ने एक युवक उपेंद्र लोहार को देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लेबर सप्लाई का काम करता है. उसने बताया कि चार दिन पहले एक ठेकेदार से छह मजदूर देने के एवज में उसने 50 हजार रुपए लिये थे. एक मजदूर के नहीं पहुंचने पर ठेकेदार उस पर दबाव बनाने लगा और घर आकर गाली-गलौज की.  अंत में परेशान होकर उसने कट्टा निकालकर उसे डराने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/supreme-court-stays-demotion-of-7-district-judges/">झारखंड

के 7 जिला जजों के डिमोशन पर SC ने लगायी रोक
 
Follow us on WhatsApp