Search

पलामू : प्रेम-प्रसंग का राज खुलने के डर से युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

Palamu :  सतबरवा थाना क्षेत्र के पोची गांव में एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से होंडा साइन बाइक (संख्या JH03A4219), एक ओपो एंड्रॉयड फोन और एक विवो एंड्रॉयड फोन बरामद की है.

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिपराटांड़ थाना के तितलंगी के रमेश कुमार यादव और सतबरवा थाना के पोंची के मंदीप कुमार यादव (पिता महरंग यादव) के रूप में हुई है. उन्होंने प्रेम-प्रसंग का राज खुलने के डर से युवक की हत्या करने की बात स्वीकार की है. 

 

प्रेम प्रसंग का राज खुलने के डर से रची साजिश 

दरअसल पोची निवासी बाली यादव ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनके पुत्र पंकज कुमार यादव का रमेश कुमार यादव और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया.

गठित टीम ने मुख्य आरोपी रमेश कुमार यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि पोची गांव की एक महिला के साथ उसका प्रेम संबंध था.

 

इसी दौरान मृतक पंकज कुमार यादव ने उसे महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आशंका थी कि पंकज उस बात को सबको बता देगा. उसने अपने साथी मंदीप कुमार यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.

 

छठ पर्व के पहले संध्या अर्घ्य के बाद शाम दोनों ने पंकज को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से पोची स्थित नहर के पास ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया गया.

 

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मंदीप कुमार यादव और मृतक पंकज के घरवालों के बीच जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका था. छापेमारी दल में थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, पुअनि प्रदीप कुमार, अनुसंधानकर्ता पुअनि ददन राम गोंड और सतबरवा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp