Search

पलामू :  अररूआ खुर्द से युवक लापता, परिजन परेशान

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) :  शहरी क्षेत्र के अररूआ खुर्द निवासी व्यवसायी संजय प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र टीपू कुमार बुधवार दोपहर से लापता है. इसे लेकर परिजन काफी परेशान हैं. इसकी सूचना परिजनों ने हरिहरगंज थाने को भी दी है. पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें-यह">https://lagatar.in/may-this-festival-bring-happiness-and-prosperity-in-your-life-koderma-sdm/">यह

त्यौहार आपके जीवन में खुशियां व समृद्धि लाए : कोडरमा SDM परिजनों के अनुसार हरिहरगंज मेन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर की सुबह से ही साफ सफाई के साथ पूजा पाठ के कार्य में ज्यादा समय वह व्यतीत करता था. बीते बुधवार को भी घर से सुबह मंदिर के लिए निकला था. दोपहर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. किंतु गुरुवार की शाम तक उसका कहीं भी पता नहीं चल सका. इससे परिजन काफी चिंतित और परेशान हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp