Palamu : पलामू जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नई मुहल्ला में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान चैनपुर पठान मोहल्ला निवासी इबरार हजाम (मिस्त्री) के 30 वर्षीय पुत्र हसन अली के रूप में हुई है. घटना रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया है.
थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा हत्या के पीछे क्या वजह है आपसी रंजिश या अन्य कोई कारण इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Leave a Comment