Search

पलामू का कुख्यात डब्ल्यू सिंह का छोटा भाई गिरफ्तार

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu) : पलामू पुलिस ने जिले के कुख्यात अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह के छोटे भाई गौरव सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अपराधकर्मी गौरव सिंह अपने भाई डब्ल्यू सिंह गिरोह के द्वारा चलाए जा रहे रंगदारी एवं अन्य मामलों में कैश लेन-देन से संबंधित कार्य की देखरेख करता था. वर्चस्व की लड़ाई में अपराधकर्मी कुणाल सिंह की हत्या के बाद गौरव सिंह फरार चल रहा था. काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के मौके पर वह मेदिनीनगर आएगा. एसडीपीओ के. विजय शंकर ,शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार मेहथा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी और गोपनीय तरीके से शहर थाना क्षेत्र से ही उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-deputy-commissioner-said-groundwater-will-have-to-be-discovered-saved-and-used-properly/">बोकारो

: उपायुक्त ने कहा- भूजल को खोजना, बचाना और ठीक से इस्तेमाल करना होगा इस बाबत मंगलवार को एसडीपीओ के विजय शंकर ,शहर थाना प्रभारी अरुण महथा ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गौरव सिंह कैश से संबंधित मामले में अपने भाई को पूर्ण सहयोग करता था. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह गिरोह के द्वारा प्रतिद्वंदी अपराधकर्मी कुणाल सिंह के साथ वर्चस्व की लड़ाई थी और इस वर्चस्व की लड़ाई में डब्लू गिरोह के द्वारा कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसमें संलिप्त अपराधकर्मी डब्ल्यू सिंह का छोटा भाई  उसी समय से फरार चल रहा था. मालूम हो कि शहर में इससे पूर्व भी डब्ल्यू सिंह गिरोह के कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं जो बस स्टैंड एवं अन्य जगहों से रंगदारी वसूलता था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp