पलामू की नई डीसी समीरा एस ने पदभार ग्रहण किया

Medininagar : पलामू की नई डीसी समीरा एस ने मंगलवार को मेदिनीनगर समाहरणालय सभागार में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान डीसी शशि रंजन ने उन्हें चार्ज सौंपा. इस मौके पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. ज्ञात हो कि समीरा एस पूर्व में मेदिनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त रह चुकी हैं. पदभार ग्रहण के डीसी समीरा एस मीडिया से मुखातिब हुईं. उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई. कहा कि सभी के सहयोग से पलामू का विकास होगा. विकास के कार्यो में तेजी लाने का प्रयास होगा. पदभार ग्रहण करने पहुंची समीरा एस ने निवर्तमान डीसी शशि रंजन के साथ समाहरणालय के ब्लॉक-ए के द्वितीय तल पर स्थित नये सभागार का उद्घाटन भी किया.
Leave a Comment