Search

नव वर्ष के स्वागत में तैयार है पलामू के पिकनिक स्पॉट

Sanjeet Yadav Palamu: नये साल के नजदीक आने के साथ ही पलामू के पिकनिक स्थल लोगों के स्वागत को तैयार हैं. पलामू में कई मनमोहक पिकनिक स्पॉट हैं जो सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. पलामू का बेतला नेशनल पार्क, केचकी, पलामू किला, लोध फॉल पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है. इन जगहों पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. पिकनिक स्पॉट पर खुशियां मनाने के लिए लोग बाजे-गाजे के साथ आते हैं. दिसंबर से ही इन के पिकनिक स्पॉट पर बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य जगहों से सैलानी आते हैं. इसे भी पढ़ें: नौ">https://lagatar.in/pm-modi-transfers-18000-crores-to-the-account-of-nine-crore-farmers-accuses-opposition-of-doing-politics/12407/">नौ

करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ ट्रांसफर किये पीएम मोदी ने, विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया [caption id="attachment_12427" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/picA-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पलामू के पिकनिक स्थल लोगों के स्वागत को तैयार हैं[/caption]

महिलाओं और बच्चों की पहली पसंद है केचकी पार्क

ठंड के मौसम में केचकी पार्क में खुला जगह होने, पार्क में खाना बनाने और खाने की व्यवस्था के करण यह पार्क महिलाओं और बच्चों की पहली पसंद है. [caption id="attachment_12425" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/picC.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बच्चों की पहली पसंद है केचकी पार्क[/caption]  

बेतला नेशनल पार्क में सैलानियों की उमड़ रही भीड़

के शान कहे जाने वाले बेतला नेशनल पार्क में सैलानियों का आगमन शुरु हो गया है. यहां पर खाना पकाना सख्त मना है. सैलानी केतकी संगम तट पर खाना पकाकर बेतला नेशनल पार्क में खाते हैं. [caption id="attachment_12428" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/picD.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बेतला नेशनल पार्क के अंदर खाना पकाना है मना[/caption]

नववर्ष के स्वागत में तैयार पलामू किला

पलामू का किला भी नववर्ष के स्वागत में तैयार है. किले की सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. किले के अंदर के मनमोहक दृश्य लोगों को लुभाती है. प्रकृति के मनोरम और स्वास्थ्यवर्द्धक वातावरण लोगों को भाता है. किले पर लोगों सावधान रहने की जरूरत है. यहां सबसे बड़ी समस्या पहाड़ के ढलान पर फिसलन है. ऐसे में लोगों को असावधानी से खतरा हो सकता है. इसे भी पढ़ें: BCCL">https://lagatar.in/coal-theft-from-railway-siding-due-to-collusion-with-bccl-officers-loss-of-crores-to-company-and-government-1/12414/">BCCL

अफसरों की मिलीभगत से रेलवे साइडिंग से हो रही कोयला चोरी, कंपनी और सरकार को करोड़ों का नुकसान (1)

पर्यटकों के लिए पलामू पुलिस की अपील

एएसपी विजय शंकर ने लगातार न्यूज के जरिए लोगों से अपील की है कि अगर पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो वे तत्काल 9431706240 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप कर सूचना दे सकते हैं. लोगों से अपील करते हुए पलामू पुलिस ने कहा है कि लोग पिकनिक स्पॉट पर नशीले पदार्थों का सेवन न करें. यदि वे ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.   [caption id="attachment_12429" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/picB.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पलामू के पिकनिक स्पॉट, जो सैलानियों को कर रही है अपनी ओर आकर्षित [/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp