Search

नशे की गिरफ्त में पलामू के युवा, शाम होते ही चाय के ठेलों पर शुरू हो जाती है अड्डेबाजी

Sanjeet Yadav  Palamu :  पलामू के युवा नशे की गिरफ्त में हैं. नशे की लत में वो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. युवाओं में नशे की लत ऐसी है कि पैसे नहीं होने पर वे चोरियां, डकैती, चैन स्नैचिंग जैसी कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अपराध का बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय है. पर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर नहीं है. आलम यह है कि जगह-जगह लगी छोटी-छोटी दुकानों पर नशीली पदार्थों की खरीद-बिक्री हो रही है. इसमें किराना दुकान से लेकर मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं. सुबह-सुबह और देर शाम चाय की दुकान और पान दुकानों में युवा अड्डेबाजी और नशा करते हैं. इसमें स्टेशन रोड, आबादगंज, चियांकी हवाई अड्डा, चियांकी पहाड़, कोयल नदी के किनारे, सिमरताड़, बस स्टैंड के पास, टीवी टावर के पास, सुआ कौड़ियां, शाहपुर चर्च के पीछे और चैनपुर का इलाका शामिल है. कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की टीम ने जब मेडिकल कॉलेज में छापेमारी की थी तो उस दौरान छात्रावास (हॉस्टल) से भारी मात्रा में नशीली पदार्थें और दवाइयां मिली थी.

कैसे करते हैं नशा और कहां से खरीदते हैं नशीली पदार्थ 

स्टेशन रोड के ओवर ब्रिज के नीचे नशे कर रहे युवाओं ने बताया कि हर दिन नशा करने में उनका 300 से 400 रुपये खर्च होते हैं. बताया कि दुकान से एक पीस परफेक्ट रोल 15 रुपए में खरीदते हैं. वहीं हवाई अड्डे के रेड़मा इलाके से 50 रुपये का गांजा लेते हैं. बताया कि खैनी और गांजा को मिलाकर पीने से अधिक नश होता है. अगर किसी दिन नशा नहीं करते हैं तो दिमाग शांत नहीं रहता है.

नशे की लत में घटनाओं को दे रहे अंजाम

केस 1 :  15 मार्च 2025 : पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल, नशे में थे सभी केस 2 :   14 जनवरी 2024 :  पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में हत्यारोपी को पैर में लगी थी गोली, नशे की हालत में हुआ था हादसा केस 3 :   23 जनवरी 2024 : हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, चलायी गोली केस 4 :   15 मई 2024 : मेदिनीनगर में नशे के लिए पैसा नहीं मिलने पर करने लगा चोरी, पुलिस ने ऑटो चोरी के आरोप में दो को किया था गिरफ्तार केस 5 :   4 दिसंबर 2024 : पलामू में नशे की हालत में युवक ने लगाई फांसी, विवाद के बाद पत्नी चली गयी थी मायके केस 6 :  13 जुलाई 2024 : पुलिस का खुलासा, पति-पत्नी और बेटों ने मिलकर पड़ोसी की कर दी थी हत्या, शराब के नशे में हुई थी कहासुनी केस  7 :   21 जनवरी 2023 : पुलिस लाइन में नशे की हालत में पुलिस जवान ने चलायी थी गोली, टला था बड़ा हादसा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp